''सीने पर चढ़कर स्टाफ ने दी CPR... मेरी मां की टूट गईं पसलियां'', UP के नर्सिंग होम में घोर लापरवाही से गई महिला की जान! फिर किया घिनौना काम, बेटी ने बताया डरावना सच

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 04:35 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक निजी नर्सिंग होम में सीपीआर (कार्डियोपाल्मोनरी रिससिटेशन) देने के दौरान 59 वर्षीय महिला मरीज की पसलियां टूट गईं। जिसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। फिर उनकी अंततः मौत हो गई। परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।

अचानक बिगड़ी थी तबीयत
मृतका सुधा दुबे, कन्नौज के गुरसहायगंज इलाके की रहने वाली थीं। सोमवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई। परिवार उन्हें कानपुर के कैलाशविहार, कल्याणपुर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर आया। मंगलवार सुबह सुधा की हालत और बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसी दौरान नर्सिंग होम के स्टाफ ने उन्हें सीपीआर दिया।

सीपीआर के बाद और बिगड़ गई हालत
परिजनों के अनुसार, सीपीआर देने के बाद सुधा की सांसें और अटकने लगीं और स्थिति बेहद नाजुक हो गई। इसके बाद नर्सिंग होम ने उन्हें हृदयरोग संस्थान रेफर कर दिया। करीब 1:45 बजे परिवार सुधा को कार्डियोलॉजी संस्थान लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने बताई पसलियां टूटने की बात
हृदयरोग संस्थान के डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि सुधा दुबे की कई पसलियां टूटी हुई थीं। सीने पर गंभीर चोटों के संकेत भी मिले। यह सुनते ही परिजन रो पड़े और नर्सिंग होम पर गलत तरीके से सीपीआर देने का आरोप लगाया।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका की बेटी पूजा और बेटे सुरजीत ने दावा किया, “नर्सिंग होम के एक स्टाफ ने मां के सीने पर चढ़कर सीपीआर दिया, जिससे उनकी पसलियां टूट गईं और उन्हें बचाया नहीं जा सका।” परिजनों का यह भी आरोप है कि नर्सिंग होम ने पहले ही कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए थे। 21 हजार रुपये जमा करा लिए, लेकिन कोई सही इलाज नहीं किया गया। मौत के बाद परिजन शव लेकर कन्नौज लौट गए और अब स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं।

जांच की मांग तेज
परिजनों का कहना है कि नर्सिंग होम की लापरवाही से यह मौत हुई है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर जांच की मांग हो रही है।

यह भी पढ़ें : 'बोल जय श्रीराम... क्यों नहीं बोलेगा', UP में मुस्लिम कैब ड्राइवर से बदसलूकी, फिर मारपीट; बुजुर्ग ने मना किया, तो बोले- तू दो-तीन दिन में... Video Viral 

आगरा: ताजमहल पार्किंग के पास एक बुज़ुर्ग कैब ड्राइवर मोहम्मद रईस से जबरन धार्मिक नारा 'जय श्री राम' बुलवाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे शहर में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई.... पढ़ें पूरी खबर....

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static