घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाए हिस्ट्रीशीटर पर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 03:53 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर आज मंगलवार के दिन बदमाशों ने एक महिला के घर में घुसकर उसके सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपी इस हत्या की वारदात के बाद फरार हो गए। जब इस घटना की जानकारी उसके परिवार वालों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना प्राप्त कर घटनास्थ्ल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।  

बता दें कि यह मामला कृष्णानगर के भोला खेड़ा का है। यहां पर रहने वाली एक 70 वर्षीय महिला के घर में घुसकर दबंगों ने हत्या कर दी। दरअसल, मंगलवार तड़के मृतक मधुबाला के अलावा उनका बेटा सौजन्य, भतीजा सौम्य घर पर थे। मधुबाला तड़के उठी ही थीं कि इस बीच तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया। शोर सुनकर सौजन्य और सौम्य उठे तो दो बदमाशों ने उन पर असलहा तान दिया। वहीं, तीसरे ने मधुबाला को पकड़ लिया। एक बदमाश ने मधुबाला के सिर पर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक आस पड़ोस के लोग पहुंचते बदमाश भाग निकले। घरवाले आनन फानन मधुबाला को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौम्य ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

परिजनों ने लगाए हिस्ट्रीशीटरों पर आरोप
इस मामले में जांच कर रहे इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक कुमार राय, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उधर, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। सौम्य ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर पर शूटरों से हत्या करवाने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मधुबाला और ललित का कई सालों से विवाद चल रहा है। ललित अमीनाबाद का रहने वाला है। वह इस समय जेल में बंद है। बदमाशों की तलाश में सर्विलांस समेत तीन टीमें गठित की गई हैं जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

चार माह पहले महिला के बेटे की भी हुई हत्या
मिली जानकारी मुताबिक हिस्ट्रीशीटर ललित ने मधुबाला के बेटे सौजन्य को मई में गोली मारी थी। सौजन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ललित उसी मामले में जेल में बंद है। एक पुलिस की टीम ललित से पूछताछ के लिए जिला जेल भी भेजी जा रही है। जेल में ललित से मिलने के लिए कौन-कौन आया, वह पेशी पर कब गया। उससे कौन-कौन मिला इन सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले के पूरी जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static