Sonbhadra News: बांस के पुल से फिसलकर नहर में गिरी महिला, डूबने से मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 01:11 AM (IST)

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार तड़के बांस की अस्थाई पुलिया के सहारे नहर पार कर रही एक महिला की नहर में गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार की भोर में करीब 4 बजे घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भैंसवार गांव निवासी रजवंती (50) अपने घर के पास ही नहर पर बनी बांस की पुलिया से नहर पार कर रही थी और अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर गई और उसकी मौत हो गयी।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा तलाश कराये जाने पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर महिला का शव मिला। सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static