महिला को धमकाया और की मारपीट! पूर्व SHO समेत 13 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 02:48 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व SHO समेत 13 पुलिसकर्मियों पर एक महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पहले उसे फोन पर धमकी दी और इसके बाद उसके घर पहुंचकर मारपीट की। आरोप ये भी है कि महिला के साथ-साथ उसके बेटे से भी मारपीट की गई है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ताजपुर उस्मानपुर गांव निवासी रीता देवी पत्नी रामजनत यादव ने ये केस दर्ज कराया है। उन्होंने सरायलंखसी थाना में पूर्व थाना प्रभारी रहे शैलेष सिंह, पांच उपनिरीक्षक सहित 13 पुलिसकर्मी और सात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी रामभवन यादव और श्रीकांत सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे थे। पति ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। इसके बाद मामले में जांच की गई और जांच में मामला सही पाया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद कार्रवाई होने लगी।
बेटी और बेटे के साथ भी की मारपीट
आरोप लगाया कि कार्रवाई से नाराज होकर रामभवन यादव ने सरायलखंसी थाना में तैनात रिश्तेदार दारोगा केसर यादव से धमकी दिलवाई। इसके बाद थानाध्यक्ष शैलेश सिंह से भी फोन पर बात कराई। महिला ने बताया कि थानाध्यक्ष शैलेश सिंह, काशीनाथ चंदेल, केशर यादव, विक्की कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मेरे घर पहुंचे। उन्होंने ललकारा और दो आरक्षी उसके के छत पर चढ़ गए। उनकी बेटी और बेटे के साथ मारपीट की और फर्जी तहरीर लेकर केस दर्ज किया। अब कोर्ट के आदेश पर पूर्व थाना प्रभारी रहे शैलेष सिंह, पांच उपनिरीक्षक सहित 13 पुलिसकर्मी और सात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।