महिला ने पेट्रोल पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, चप्पल से युवकों को धमकाया, VIDEO Viral
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 02:01 PM (IST)

लखनऊ: एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पेट्रोल पंप पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही है, वीडियो में महिला हाथ में चप्पल लेकर युवक को धमका रही है और भद्दी भद्दी गालियां दे रही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में पत्रकारपुरम स्थित पेट्रोल पंप का है यहां पर महिला पहले पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप कर्मियों फिर उसके बाद तेल भरवाने पहुंचे अन्य लोगों को धमका रही है। हाथ में चप्पल लेकर महिला अन्य लोगों को गाड़ियां हटाने को कह रही है। चप्पल फेंक कर लोगों को मार रही है।
पहले तेल डलवाने को लेकर भड़की थी महिला
महिला दावा कर रही है कि वह पहले पेट्रोल पंप पर पहुंची थी। इसलिए वह पहले तेल डलवाएगी। पहला नंबर उसका है। लेकिन कर्मचारी ने किसी और की गाड़ी में पेट्रोल डाल दिया जिस वजह से महिला भड़क गई और जमकर बवाल मचाया। हालांकि इस दौरान मौके पर महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला किसी एक की न सुनी और भद्दी- भद्दी गालियां दी। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
लोगों ने कहा- महिला नशे में धुत थी
पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों की माने तो महिला नशे की हालत में थी जिस वजह से वह हंगाम कर रही थी। वहीं युवक लोगों से यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि भाई इसे मना कर लो क्यों ये महिला है इसलिए इसे कुछ नहीं कह रहा हूं। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को फोन करने की बात की तो महिला और भड़क गई और गालियां बकने लगी। फिलहाल वायरल वीडियो को लोग महिला को ही खरी खोटी सुना रहे हैं।