कथावाचक के बयान पर महिलाओं का फूटा गुस्सा, जमकर की नारेबाजी, कहा- माफी मांगे अनिरुद्धाचार्य

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 07:33 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मंगलवार को महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पोस्टर-बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

“अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आत्मदाह करेंगे”
शंकर सेना महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने को भी तैयार हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गिरफ्तारी न होने पर देशव्यापी आंदोलन और आमरण अनशन किया जाएगा।

पुतला दहन और काली स्याही
विरोध के दौरान महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य का पुतला बनाकर उसका चेहरा काला किया और जूते-चप्पलों से पिटाई की। पुतले पर “टेस्ट ड्राइव” और महिलाओं पर कथित टिप्पणियों से जुड़े स्लोगन लिखे गए थे।

ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई का आश्वासन
महिलाएं कचहरी पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना चाहती थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें दीनदयाल हस्तकला संकुल से आगे नहीं बढ़ने दिया। मौके पर पहुंचीं नायब तहसीलदार प्रीति पांडे ने महिलाओं से ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए बाल विवाह अधिनियम और POCSO कानून के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई है। महिलाओं ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन सिर्फ वाराणसी तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static