WATCH: तत्काल लागू हो महिला आरक्षण बिल, लेकिन ओबीसी और एसटी समाज की महिलाओं को अलग-अलग आरक्षण ना देना गलत- मायावती

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 02:19 PM (IST)

UP DESK: एक तरफ जहां महिला आरक्षण बिल दोनों सदनों से पास हो जाने के बाद पूरे देशभर में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है... तो वहीं बीजेपी मुख्यालय में भी पीएम मोदी और बीजेपी की महिला नेता दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद जश्न के कार्यक्रम में डूबी हुई नजर आई.. इस दौरान पीएम मोदी का महिला सांसदों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वैग से स्वागत किया....

तो वहीं दूसरी तरफ बसपा प्रमुख मायावती ने महिला आरक्षण बिल को पारित होने का तो स्वागत किया लेकिन बहुसंख्यक ओबीसी समाज और एसटी समाज को आरक्षण में न शामिल किए जाने को सामाजिक न्याय की मान्यता से नकारना जैसा बताया है... जिसके बाद अब इस बिल को लेकर संसद के बाहर राजनीति शुरू हो गई है...

दरअसल बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं की भी अपेक्षा अनुचित है... देश में अगर महिलाओं को आरक्षण देना है, तो विधेयक को तत्काल प्रभाव से लागू करने की भी जरूरत है... बसपा प्रमुख मायावती ने महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पारित होने का स्वागत किया... इसके साथ ही ये भी कहा कि महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पारित हो जाने का स्वागत, किन्तु देश इसका भरपूर व जोरदार स्वागत करता अगर उनकी अपेक्षाओं के मुताबिक ये अविलंब लागू हो जाता... क्योंकि अब तक लगभग 27 वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद अनिश्चितता का अब आगे और लम्बा इंतजार करना कितना न्याय संगत? पता नहीं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static