बूथों पर मोदी और योगी सरकारों के कार्यों की चर्चा करे कार्यकर्ता, देवरिया में बोले मंत्री सूर्य प्रताप शाही
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 12:31 AM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा द्वारा चलाये जा रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान में कहा कि बूथों पर कार्यकर्ता मोदी और योगी सरकारों के कार्यों की चर्चा जनता के बीच करें। बैठक को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव के लिये काम नहीं करती बल्कि सामाजिक विकास और उत्थान के साथ साथ समाज मे सकारात्मक व रचनात्मक काम करती है, इसके लिये शक्तिकेंद्र का तथा बूथों का सक्रिय एवं मजबूत रहना बहुत जरूरी है।
‘गांवों में लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करे कार्यकर्ता’
उन्होंने कहा कि पार्टी में बूथ कार्यकर्ताओं की भूमिका बहुत ही अहम होती है। बूथ को कैसे मजबूत बनाना है, इसे लेकर उन्होंने मंत्र दिया। कृषि मंत्री ने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनहित की योजनाओं का लाभ भी बूथ कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इस पर भी काम करने को कहा। उन्होंने सोशल मीडिया और आईटी के कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर गांवों में लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का भी काम करे।
बूथों पर लोगों से मोदी और योगी सरकार के प्रधानमंत्री आवास, नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल, किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री आवास, सामूहिक विवाह, मुफ्त राशन, अच्छी सड़के, हर घर जल, राम मन्दिर निर्माण, धारा 370 समाप्ति जैसे कामों पर चर्चा करें।