Nag Panchami 2025: यूपी के इस मंदिर में नागपंचमी पर पूजा करने से कालसर्प दोष से मिलती है मुक्ति! श्रद्धालुओं का उमड़ता है हुजूम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 02:41 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): नाग पंचमी के दिन प्रयागराज के नाग वासुकी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। यह मंदिर प्रयागराज के दारागंज मुहल्ले में गंगा नदी के किनारे स्थित है और नाग वासुकी की पूजा के लिए प्रसिद्ध है। मान्यता है कि इस दिन नाग वासुकी के दर्शन करने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, नाग वासुकी को समुद्र मंथन के दौरान रस्सी के रूप में इस्तेमाल किया गया था और मंथन के बाद नागराज वासुकी जी को काफी पीड़ा हो रही थी तब भगवान विष्णु की सलाह पर उन्होंने प्रयागराज में इसी जगह पर आराम किया था। नाग पंचमी सावन के महीने में आती है, जो कि भगवान शिव का महीना है और नाग वासुकी भगवान शिव के गले में विराजमान रहते हैं, जिससे इस मंदिर का महत्व और भी बढ़ जाता है।
प्रयागराज की पंचकोसी परिक्रमा में नाग वासुकी मंदिर भी शामिल है, जो कि संगम स्नान के बाद की जाती है। इसलिए, नाग पंचमी के दिन नाग वासुकी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, जो कि भगवान नाग वासुकी के दर्शन, पूजा और काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए होती है।