लखनऊ विवि में अब योग व प्राकृतिक चिकित्सा की होगी पढ़ाई, रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 08:25 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय योग के अध्ययन और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए योग और वैकल्पिक चिकित्सा संकाय शुरू करने जा रहा है। यहां अब योग और प्राकृतिक चिकित्सा भी पढ़ने का मौका मिलेगा। आगामी शैक्षिक सत्र 2020-21 में ही इसकी शुरुआत की जा रही है। संकाय दो विभागों में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों का संचालन करेगा।

विवि के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि  संकाय के दो विभाग होंगे। पहला योग विभाग और दूसरा प्राकृतिक चिकित्सा विभाग। स्नातक, स्नातकोत्तर, PG डिप्लोमा, एकीकृत पांच साल का कार्यक्रम और PHd कार्यक्रम चलाएगा। योग विभाग में स्नातक कार्यक्रम में 60 सीटें होंगी, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा में क्रमशः 50 और 40 सीटें होंगी। प्राकृतिक चिकित्सा विभाग में बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज की स्नातक डिग्री में 60 सीटें होंगी और पीजी डिप्लोमा में 40 सीटें। विश्वविद्यालय में वर्तमान चल रहे मानव चेतना और योग संस्थान को नए संकाय के साथ मिला दिया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static