2013 के मुकाबले इस बार कुंभ में दोगुनी संख्या में आए श्रद्धालु: योगी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 09:34 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2013 के कुंभ में 12 करोड़ लोगों ने जबकि 2019 के कुंभ में 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 में प्रयाग महाकुंभ का आयोजन अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी सरकार ने किया था और तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खान ने उस महाकुंभ मेले को संपन्न कराया था। उन्होंने दोनों कुंभ की तुलना करते हुए कहा कि पिछली बार महाकुंभ में करीब 12 करोड़ श्रद्धालु आए, जबकि इस बार यहां श्रद्धालु की संख्या 24 करोड़ रही। उन्होंने अक्षयवट और सरस्वती कूप के बारे में कहा कि सुरक्षा और मरम्मत के लिए एक महीने को छोड़कर शेष 11 महीने इसे आम लोगों के दर्शनार्थ उपलब्ध कराने की व्यवस्था हम कर रहे हैं। इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। 

योगी ने कुंभ 2019 की खास बातों का जिक्र करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मेले की शुरुआत गंगा पूजन से की गई। मोदी दो बार यहां आए। यह पहला कुंभ है, जिसमें भारत के हर संवैधानिक पद पर बैठा महानुभाव यहां पधारा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static