बसंत पंचमी पर योगी आदित्यनाथ ने लगाई गंगा में डुबकी, पतंग उड़ाकर मनाया पर्व

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 01:21 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले के स्नान पर्व बसंत पंचमी पर बृहस्पतिवार सुबह यहां गंगा में डुबकी लगाकर गंगा आरती की और इसके बाद पतंग उड़ाकर बसंत पंचमी का पर्व मनाया।
PunjabKesari
पतंगबाजी के पर्व में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी शामिल हुए।
PunjabKesari
जिला सूचना अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि गंगा यात्रा के अगले पड़ाव के लिए यात्रा कौशांबी के कड़े धाम के लिए रवाना हो चुकी है। बसंत पर्व पर मुख्यमंत्री ने अरैल घाट पर बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई।
PunjabKesari
गंगा यात्रा बुधवार को प्रयागराज पहुंची और इस बीच मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम में अचानक फेरबदल करते हुए माघ मेला क्षेत्र का रुख किया।
PunjabKesari
जहां उन्होंने पुरी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती, स्वामी नृत्यगोपाल दास, संतोष दास सतुआ बाबा एवं जगद्गुरू स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static