श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट को मंजूरी मिलने पर योगी ने PM का जताया आभार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 04:39 PM (IST)

लखनऊः राम मंदिर ट्रस्ट के गठन को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी दलित समाज से रहेगा। इस बीच बुधवार को UP की योगी सरकार ने अयोध्या में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन के आवंटन पर मुहर लगा दी है। CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर PM का आभार जताया है इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण की पहली शिला दलित समाज ने ही रखी थी।
PunjabKesari
बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि "आज का दिन ऐतिहासिक है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की पहली शिला दलित समाज के श्री कामेश्वर चौपाल जी ने रखी थी।  CM ने आगे कहा कि  अवधपुरी में श्रीराम जन्मभूमि पर स्थापित होने वाला मंदिर सामाजिक समरसता का प्रतीक स्थल होगा। 5 दशकों की प्रतीक्षा के बाद अब शीघ्र ही भव्य-दिव्य मंदिर में हमारे आराध्य प्रभु श्री राम विराजमान होंगे। यह हर्ष-उत्कर्ष व आनंद-उल्लास का अवसर है। प्रभु श्री राम हमारा मार्ग प्रशस्त करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static