योगी सरकार ने तीन तलाक पीड़ितों को 500 रुपए पेंशन देने का किया ऐलान, देवबंदी उलेमाओं ने किया विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 01:17 PM (IST)

सहारनपुरः वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी विधानसभा में बजट पेश किया। इसमें योगी सरकार ने चौथे बजट में तीन तलाक पीड़िताओं को 500 रुपए महीना पेंशन देने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार के इस फैसले का देवबंदी उलेमाओं ने विरोध किया है। उनका कहना है कि 500 रुपये महीना में क्या होता है। महिलाओं को कम से कम पांच हजार रुपये महीना पेंशन दिया जाए।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देवबंदी उलेमाओं ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को 500 रुपये महीना पेंशन देने को एक भद्दा मजाक करार दिया। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को 5 हजार रुपये महीना पेंशन देने की मांग की। उलेमाओं का कहना है कि सरकार को देने ही हैं तो 5000 रुपये पेंशन दे, वरना इस फैसले को वापस लिया जाए।

मौलाना कारी इसहाक गोरा का कहना है कि यदि सरकार तलाक पीड़ित महिलाओं को पेंशन देना चाहती है, तो कम से कम पांच हजार रुपये महीना दे। मंहगाई के दौर में 500 रुपये में कुछ नहीं होता। 500 रुपए की पेंशन देकर योगी सरकार महिलाओ के साथ भद्दा मजाक कर रही है। देवबंदी उलेमा इसकी निंदा करते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static