Mahakumbh 2025 की तैयारियों में जुटी योगी सरकार, अहम मुद्दों को लेकर आज सभी घटकों के साथ होगी बैठक
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 03:43 PM (IST)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ मेला होने वाला। जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है। इसे और भव्य और दिव्य बनाने के लिए योगी सरकार प्रयागराज में गंगा किनारे 12 किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बनवाएगी। इसी के मद्देनजर आज यानी 15 जुलाई को महाकुंभ से जुड़े सभी घटकों के साथ बैठक होगी। ये बैठक शाम 4 बजे जिले के कन्वेंशन सेंटर में होगी।
बता दें कि महाकुंभ को लेकर की जाने वाली इस बैठक में आज महाकुंभ से जुड़े सभी घटकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में तीर्थ पुरोहित, नाविक संघ और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के भी पदाधिकारी को भी निमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में महाकुंभ 2025 को बेहद भव्य और शानदार बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी और महाकुंभ की तैयारियों और परिकल्पना को लेकर बात होगी। इसके साथ ही लोगों के सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे। बैठक में मेले को लेकर सभी के सुझाव लिए जाएंगे, इन्हीं सुझावों को ध्यान में रखकर महाकुंभ की कार्य योजना तैयार की जाएगी।
महाकुंभ 2025 सबसे दिव्य और भव्य होगा। इसमें अभी तक के सबसे अधिक तीर्थयात्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है। महाकुंभ के शाही स्नान की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। महास्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू होगा। पहला शाही स्नान 14-15 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा। दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होगा। तीसरा 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर और आखिरी शाही स्नान होगा। 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर स्नान पर्व के साथ कल्पवास का समापन होगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर स्नान पर्व के साथ कुंभ मेले का समापन हो जाएगा। इस बार महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा।