योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल, मतदाता की चाहत अबकी बार बने सपा की सरकार: अखिलेश
2/26/2021 8:11:38 PM

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव जीत कर गेम चेंज सपा करेंगी । उन्होंने योगी आदित्यनाथ की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि राज्य के मतदाता अब समाजवादी पार्टी की सरकार चाहते हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा राज में मंहगाई रूकी नहीं, खेती बर्बाद हो चुकी है और उद्योग लगने की गुंजायश नहीं ।
उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश में रोजगार के लिए काम होगा। आज राजनीति महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच चुकी है। आने वाले समय में गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी और अगड़े-पिछड़े सभी की उम्मीदें समाजवादी पार्टी पर टिकी हैं। समाजवादी पार्टी ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है। यादव ने कहा कि जनता ने भाजपा सरकार के 5 बजट देखे हैं। भाजपा ने जो वादे किए थे और अपने संकल्प पत्र में जो घोषणाएँ की थी वे सब भुला दिए गए हैं। किसानों की आय दुगनी करने की बात भाजपा नेतृत्व ने जगह-जगह की थी लेकिन उसी दल के नेता ऐसा कानून लाए हैं जो किसानों के लिए डेथ वारंट है।