UP Budget2023: योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, किसानों-महिलाओं और युवाओं का रखा गया खास ख्याल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 01:22 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) में बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्‍य का बजट (Budget) पेश किया गया। बजट में मूलभूत अवसंरचना के विकास पर ध्‍यान केन्द्रित किए जाने के साथ-साथ किसानों (Farmer), महिलाओं (Women) और युवाओं (Youth) का भी खास ख्याल रखा गया है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बजट (Budget) भाषण शुरू किया। 2023-24 के बजट में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट (Tablet)/स्मार्टफोन (Smartphone) देने के लिए 3,600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा "मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना" के लिए बजट में 1,050 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।

PunjabKesari

अगले 5 साल में 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश एवं 20 हजार रोजगार के अवसरों के सृजन का लक्ष्य
जानकारी के मुताबिक, खन्‍ना ने कहा कि नई उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के अंतर्गत अगले 5 साल में 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश एवं 20 हजार रोजगार के अवसरों के सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बजट में इन्क्यूबेटर्स को बढ़ावा देने तथा स्टार्टअप इकाइयों के लिए शुरुआती पूंजी को 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति के लिए 60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में युवा उद्यमियों को एग्रीटेक स्टार्टअप की स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एग्रीकल्चर एक्सिलरेटर कोष के लिए 20 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं। वृद्धावस्था / किसान पेंशन योजना के लिए 2023-24 के बजट में 7,248 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए संचालित "मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के मद में 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।

PunjabKesari

बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेन्स गलियारा परियोजना के लिए 550 करोड़ रुपए का प्रावधान
आपको बता दें कि आगे वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023-24 के बजट में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए 12,631 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा बजट में सड़क और सेतु निर्माण के लिए 21,159 करोड़ 62 लाख रुपए और सड़क और सेतु रखरखाव के लिए 6,209 करोड़ 50 लाख रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेन्स गलियारा परियोजना के लिए 550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ गोरखपुर में औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए 200 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static