संभल के उपद्रवियों पर योगी सरकार सख्त, सार्वजनिक स्थानों पर पत्थर बाजों की लगाएगी पोस्टर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 06:08 PM (IST)

लखनऊ: संभल के हिंसा को लेकर योगी सरकार सख्त एक्शन की तैयारी में है। दरअसल, अब इस उपद्रवीयों की सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने 39 तस्वीरों में कैद नकाबपोश दंगाइयों की फोटो जारी करते हुए आम जनता से उनकी पहचान की अपील की है।  अब इन उपद्रवीयों से हिंसा में हुए तोड़फोड़ के दौरान नुकसान की भरपाई करने की तैयारी कर रही है।  सरकार ने इस कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के लिए पोस्टर लगाने के साथ ही इनाम घोषित करने पर भी विचार किया है।

PunjabKesari
अध्यादेश का सख्त पालन
उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों और अपराधियों के खिलाफ वसूली और पोस्टर लगाने का अध्यादेश जारी कर चुकी है। इस अध्यादेश के तहत, दंगाइयों और पत्थरबाजों की पहचान कर उनके खिलाफ जुर्माने की प्रक्रिया शुरू की जाती है। सरकार ने साफ कर दिया है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

PunjabKesari
क्या है मामला?
जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा  बीते रविवार को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले में चार लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसवाले घायल हो गए। इसको लेकर पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले 100 लोगों की पहचान की है और इस मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

PunjabKesari

पुलिस ने हिंसा मामले में कुल 12 FIR दर्ज की हैं। गिरफ्तार लोगों में 14 साल की उम्र से लेकर 72 साल के आरोपी शामिल हैं, जिन पर गंभीर धाराओं में आरोप लगाए गए हैं। वहीं एक एफआईआर में पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सुहैल इकबाल पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अब तक कई उपद्रवियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static