गौ पालकों के लिए खुशखबरीः देशी गाय की खरीद पर परिवहन व बीमा खर्च उठाएगी योगी सरकार

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 08:54 PM (IST)

लखनऊ: देशी गाय की खरीद पर परिवहन और बीमा का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के तहत यह सुविधा पहले चरण में 18 मंडल मुख्यालयों के जिलों में लागू की जाएगी। प्रदेश में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता में वृद्धि कर इसे राष्ट्रीय औसत दुग्ध उपलब्धता के स्तर पर लाने की तैयारी है।

PunjabKesari

सरकार ने किसलिए शुरू नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना
गौ पालकों की आय बढ़ाने, उन्हें आत्म निर्भर बनाने व स्वदेशी नस्ल की गायों के प्रति उनका रुझान बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना शुरू की है। इसको लेकर शासन ने शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में योजना से संबंधित पात्रता, सब्सिडी के मानक, योजना का उद्देश्य और स्वरूप को स्पष्ट किया गया है। इसके अनुसार गौ पालक द्वारा दूसरे प्रदेशों से साहिवाल, थारपारकर, गिर व संकर प्रजाति की गाय खरीदने पर उन्हें परिवहन, ट्रांजिट इंश्योरेंस व पशु बीमा समेत प्र अन्य मदों पर खर्च होने वाली धनराशि पर सब्सिडी दी जाएगी।

PunjabKesari

दूसरे प्रदेश से स्वदेशी गाय की खरीद है अनिवार्य
अपर मुख्य सचिव पशुपालन डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि नंद बाबा मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना का उद्देश्य प्रदेश में स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या और नस्ल को बढ़ाना है ताकि प्रदेश में दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि कर प्रदेश दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बना रहे। साथ ही प्रदेश के ग्रामीण अंचलों के युवाओं और महिलाओं को पशुपालन के व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हे रोजगार उपलब्ध कराना है। दुग्ध आयुक्त व मिशन निदेशक शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए गौ पालक को दूसरे प्रदेश से स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय खरीदना अनिवार्य है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी की ओर से लाभार्थी को दूसरे प्रदेश से स्वदेशी नस्ल की गाय खरीदने के लिए एक अनुमति पत्र जारी किया जाएगा ताकि उसे गायों के परिवहन में किसी प्रकार की समस्या न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static