खुशख़बरी-दिव्यांगों को योगी सरकार देगी 20 से 35 हजार की आर्थिक मदद

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 03:00 PM (IST)

आगरा- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगों के लिए खुशख़बरी लेकर आई है। जिससे उन्हे अब कमाई में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जी हां योगी सरकार दिव्यांगों को 20 से 35 हजार रूपयों की मदद करेगी। जिसमें दिव्यांगों को दुकान खोलने के लिए 20 हजार दिए जाएंगे वहीं शादी करने के लिए 35 हजार तक की आर्थिक मदद की जाएगी।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगों के दुकान निर्माण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। दुकान निर्माण के लिए 20 हजार जिसमें 15 हजार ऋण व 5 हजार अनुदान है। इच्छुक दिव्यांगजन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करते समय ध्यान रखें निम्न बातें
आवेदन करते समय आवेदक को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाली रंगीन फोटो, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बैंक खाता, निवास प्रमाण पत्र अपलोड करने पड़ेंगे। साथ ही आवेदन पत्र की एक प्रति दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग विकास भवन में जमा करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static