खुशखबरीः सहायक शिक्षक के 4 हजार रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करेगी योगी आदित्यनाथ सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 07:47 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मिशन रोजगार के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लगभग 4000 रिक्त पदों को आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए मेरिट लिस्ट से भरा जायेगा। यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दी है।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के 1133 पदों को उस संवर्ग के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण आरक्षण संबंधी प्रावधानों के अनुसार अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि इन भर्तियों के संबंध में न्याय विभाग से परामर्श मांगा जा रहा है। न्याय विभाग से परामर्श प्राप्त होने पर भर्ती करने हेतु शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static