अलीगढ़ में योगी ने विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कहा- गायों को नहीं देंगे कटने

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 02:06 PM (IST)

 

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अलीगढ़ में विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि गायों को कटने भी नहीं देंगे और उनको किसानों की फसलों को नुकसान भी नहीं पहुंचाने देंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ को पहचान दिलाने का प्रयास पूर्व की सरकारों ने नहीं किया। सपा-बसपा सिर्फ परिवारों के विकास में लगी थी, जबकि बीजेपी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static