बुंदेलखंड में ‘हर घर जल’ योजना का शिलान्यास कर बोले CM योगी-सभी को मिलेगा शुद्ध पानी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 03:07 PM (IST)

बुंदेलखंड: पीने के पानी की समस्या से लम्बे समय से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बुंदेलखंड के हर घर में पानी की व्यवस्था करने के लिए ‘हर घर नल से जल योजना’ का शिलान्यास किया। योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन, उत्तर प्रदेश (हर-घर-जल) के अन्तर्गत प्रथम चरण में बुन्देलखंड में 2,185 करोड़ की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद से ही बुंदेलखंड उपेक्षित रहा। बुंदेलखंड की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब इस योजना से हर किसी को नल से शुद्द पानी मिलेगा। 

  • 2 साल के अंदर ही इस योजना को पूरा किया जाएगा और हर घर पानी पहुंचेगा। 
  • महिलाओं को पेय जल के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
  •  पानी को संरक्षित रखने के लिए हमें आगे आना होगा।
  • बुंदेलखंड में हर साल पेय जल संकट रहता है।
  • पानी के एक एक बूंद की कीमत हमें जाननी होगी।
  • पीएम ने बुंदेलखंड की लाइफ लाइन की नींव रखी।
  • बुंदेलखंड ने हमेशा इतिहास रचा है।
  • आत्मनिर्भरता का केंद्र बनेगा बुंदेलखंड 
  • बेरोजगारी भी दूर होगी और विकास भी होगा। 
  • डिफेंस कॉरिडोर का काम भी आगे बढ़ रहा है।
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
  • ललितपुर ने एक आदर्श प्रस्तुत किया।
  •  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static