नुमाइश में पहुंचे योगी के मंत्री, ''सनातन'' को लेकर दे डाला ऐसा बयान कि विपक्ष की बंद हुई बोलती !
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 01:39 PM (IST)
इटावा (अरवीन) : इटावा में नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल में योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अखिलेश यादव के द्वारा कुंभ को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने सनातन को लेकर कहा सनातन मजबूत था, है और हमेशा रहेगा।
चक्रव्यूह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जयवीर सिंह
इटावा नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल में शनिवार की रात चक्रव्यूह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टीवी सीरियल श्री कृष्णा में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज पहुंचे। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देर रात रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम जारी रहा, तो वहीं मंत्री जयवीर सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधने का काम भी किया। उन्होंने चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्होंने कहा कि इस तरीके के बयान आए दिन सामने आते रहते हैं। इस पर जवाब देना मुनासिव नहीं है। कौन क्या कर रहा है कौन क्या कह रहा है ऐसा तो अक्सर होता रहा है। सरकार अपना काम कर रही है और सरकार से जनता खुश भी है।
सनातन को खत्म करने की हुई थी कोशिश - जयवीर सिंह
संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आप सभी को पता होगा कि सनातन पर हमेशा हमला होता रहा है। मुगल काल में सनातन को खत्म करने की कोशिश की गई। अंग्रेजी हुकूमत में सनातन को खत्म करने की कोशिश की गई। लेकिन उतना ही हमारा सनातन मजबूत हुआ है। हमारा सनातन मजबूत था मजबूत है और हमेशा मजबूत रहेगा। सनातन की संस्कृति को उजागर करने का काम हमारी सरकार कर रही है। सनातन हमारे राष्ट्र की धरोहर है। जब-जब सनातन को कमजोर करने की कोशिश की गई है तब तब हमारा राष्ट्र कमजोर हुआ है। इसी को लेकर हमारी सरकार सनातन को मजबूत करने का काम कर रही है।
अखिलेश यादव पर उनके संसद पर मंत्री ने साधा निशाना
चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले को लेकर कहा कि ऐसी ठंड में कौन स्नान करेगा। इस पर जयवीर सिंह ने पलट वार करते हुए कहा कि जिन लोगों की श्रद्धा और भाव ना हो वह लोग स्नान न करें। लेकिन मुझे पता है कि अबकी बार 50 से 60 करोड़ लोग कुंभ में डुबकी लगाने का काम करेंगे। वहीं अखिलेश यादव के द्वारा कुंभ को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री ने वार करते हुए कहा कि अखिलेश जी राजनीति करते रहे हैं। राजनीति करते रहे लेकिन कुंभ को लेकर राजनीति न करें। अगर वो वास्तव में सनातनी है और सनातन में आस्था है, वो आएं आस्था की डुबकी लगाएं, उनका स्वागत है।