योगी ने वाराणसी की निखत परवीन को दो घंटे में दिलाई सिलाई मशीन
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 11:59 PM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन ने महज दो घंटे में शैला खानम को उनकी मांग के अनुरूप शनिवार को सिलाई मशीन उपलब्ध करा दी। सिलाई मशीन प्राप्त होने पर शैला खानम उर्फ निखत परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान शैला खानम ने मुख्यमंत्री को दो पेज का आवेदन पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि नौकरी न होने और पति की आय कम होने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।