पीएफ घोटाले की जिम्मेदारी लेते हुये इस्तीफा दें योगी : सपा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 08:53 AM (IST)

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की भविष्यनिधि घोटाले को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है।सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट में लिखा ‘‘ पीएफ़ घोटाले का ख़ुलासा। दर्ज एफ़आईआर के स्पष्ट बिंदुओं से तस्फीर साफ़ है। कर्मचारियों की कमाई को अपने फ़ाइनेंशियल पाट्र्नर डीएचएफएल के खाते में ट्रांसफर करने वाली भाजपा सरकार इसमें भागीदार है।

इस्तीफ़ा दें मुख्यमंत्री। ''  गौरतलब है कि रविवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आरोप लगाया था कि पीएफ घोटाले की आधारशिला वर्ष 2014 में समाजवादी पाटर्ी (सपा) सरकार में रखी गयी थी जबकि भाजपा सरकार ने इस मामले की तह में जाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिये सीबीआई जांच की अनुशंसा की।

  उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने घोटाले के लिये ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को जिम्मेदार ठहराते हुये उन्हे बर्खास्त करने की मांग की जिस पर श्री शर्मा ने कांग्रेसी नेता को बयान वापस लेने की नसीहत देते हुये मानहानि का मामला दर्ज कराने की हिदायत दी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static