अवैध बिल्डिंग पर योगी का चला बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई गई सरकारी जमीन

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 02:27 PM (IST)

एटा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर अवैध कब्जे को लेकर एक्शन मोड में हैं। दरअसल, जिला जज के आवास के पास एक प्लॉट पर अवैध रुप से कब्जा कर बिल्डिंग का निर्माण किया था। प्रशासन ने इसे लेकर सपा नेता के रिश्तेदार को नोटिस जारी किया था। उसके बावजूद भी उन्होंने प्लाट को खाली नहीं किया। जिस पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चला कर अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। उप जिला अधिकारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि मकान मालिक को इसके लिए नोटिस भेजा गया था।  उसके बाद कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के ने बताया कि बलवीर सिंह को नोटिस देकर खुद बिल्डिंग हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन उन्होंने निर्देश को हवा में उड़ा दिया तो प्रशासन ने रविवार यह कार्रवाई करते हुए मकान का ध्वस्त कर दिया। जमीन को खाली करा दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक बार फिर अपाधियों में खौफ देखने को मिला रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static