खुद को छुट्टा सांड़ों की तारीफ करने से नहीं रोक पाए योगी के मंत्री, बोले- 'कितने अच्छे सांड़ हैं, ये पहले 40-40 लाख में बिकते थे'

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 08:51 AM (IST)

बाराबंकी(अर्जुन सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहां आवारा सांड़ों (Stray Bull) को लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार (BJP Government) को घेरता रहता है। वहीं योगी सरकार (Yogi Government) के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) सांड़ की तारीफ कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बाराबंकी (Barabanki) के एक कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव (Swatantra Dev Singh) सिंह पहुंचे थे। इस दौरान वहां सांड़ों को देखकर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सांड़ों की तारीफ करते हुए खुद को रोक नहीं पाए। हंसते हुए उन्होंने जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों से कहा कि कितने अच्छे सांड़ (Bull) हैं ये पहले 40-40 लाख में बिकते थे।

PunjabKesari

छुट्टा सांड़ों की तारीफ कर बैठे योगी के मंत्री, कहा- `ये कितने अच्छे सांड़ हैं, पहले 40-40 लाख में बिकते थे`
आपको बता दें कि बाराबंकी जनपद में सतरिख क्षेत्र के मंजीठा गांव में विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पानी की अहमियत बताई और महिलाओं-पुरुषों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद वहां से निकलने के दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की नजर वहां घूमते सांड़ों पर पड़ गई। हष्ट-पुष्ट सांड़ों को देखकर स्वतंत्र देव सिंह उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने वहां घूम रहे सांड़ों की तारीफ करते हुए कहा कि ये पहले 40-40 लाख में बिकते थे, 10-10 लाख में बिकते थे, 15-15 लाख रुपये के रेट लगते थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static