योगी के मंत्री का बेतुका बयान, कहा- सपा सरकार में बिगड़े बच्चे कर रहे हैं अपराध

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 02:16 PM (IST)

गोरखपुरः कानून-व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना किए जाने के बाद पलटवार करते हुये सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि सपा सरकार के समय जो बिगड़ैल बच्चे थे वहीं अब अपराध कर रहे हैं। ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री बुधवार को बस्ती के करमा देवी एजुकेशन ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।

इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘अखिलेश सरकार के समय में जो बिगड़ैल बच्चे थे वह आज अपराध कर रहे हैं। अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव ने कहा भी था कि बच्चों से गलती हो जाती है।'' उन्होंने कहा, ''समाजवादी पार्टी की सरकार में जंगलराज था और कानून व्यवस्था बहुत ही बदतर थी लेकिन अब प्रदेश सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिये काम कर रही है। अखिलेश राज में पुलिस के हाथ बंधे थे लेकिन अब पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये आजाद है।''

उनसे जब एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) पर सवाल उठाने की बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई ओवैसी का इतिहास जानता है और वह इस तरह की झूठी और गलत बातों के लिये जाने जाते हैं।''








 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static