वरुण गांधी के बयान पर योगी के मंत्री ने कसा तंज, कहा- 2022 में ऐसी चप्पल मारी भूले नहीं हैं, सपने में संजय भैया याद आते हैं
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 09:14 PM (IST)

पीलीभीत: अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा से पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का बयान चर्चित रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिनकी औकात चप्पल उठाने की नहीं थी, वह आज गाड़ियों के काफिले में घूमते हैं। इस बयान के बाद अब चप्पल से जुड़ा एक बयान योगी सरकार के राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल संजय सिंह गंगवार का सामने आया है। यह बयान पीलीभीत की नगर पालिका बीसलपुर सीट पर भाजपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शशि जायसवाल के समर्थन में हुई जनसभा में दिया गया है।
चप्पल उठाने वाला बहुत तेजी से चप्पल मारता है
राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि यहां के वो बड़े-बड़े नेता जो छलकर आपका वोट ले जाते हैं और बदले में क्या कहते हैं कि चप्पल उठाने वाले..। उन्होंने कहा कि चप्पल उठाने वाला बहुत तेजी से चप्पल मारता है। और ऐसी चप्पल उठाकर मारी 2022 में कि ऐसी छपी है कि भूले नहीं है। कभी कभी सपने में संजय भैया याद आते हैं। बोले कि जो जनता का सम्मान नहीं करेगा, आपको मेरी आदत पता है कि मैं एक ही बार बोलता हूं। वह नेता जब पीलीभीत आए थे तो मम्मी के सामने रो रहे थे... कि मम्मी-मम्मी और कहीं तो मेरा काम नहीं चलेगा।
क्या कहा था वरुण गांधी ने?
बीजेपी सांसद वरुण गांधी शनिवार और रविवार के दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे। शनिवार को पीलीभीत के ललौरीखेड़ा इलाके में तमाम जनसंवाद कार्यक्रमों को वरुण गांधी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए एक माननीय पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक जो लोग मेरी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, वह आज 5 गाड़ियों के काफिले में चलते हैं। ऐसे मौकापरस्त लोग कल तक मेरे दरबार में एक बार मौका देने के लिए खड़े रहते थे। इन सबकी कीमत जनता को अपने सपने अधूरे ही रखकर चुकानी पड़ती है।