मिशन 2019: गाजियाबाद में कल होगी योगी की 'राजनीतिक पाठशाला', पहुंचेंगे UP के सभी सांसद-विधायक

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 11:48 AM (IST)

लखनऊः आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं, ताकि चुनाव में जीत प्राप्त कर सके। इसी कड़ी में अब सीएम योगी सोमवार को गाजियाबाद के राज कुमार गोयल इंसीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में यूपी के सभी सांसद और विधायकों की राजनीतिक पाठशाला लगाएंगे। 

सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान सीएम योगी सभी विधायकों और सांसदों को जीत का मंत्र बताएंंगे। इतनी ही नहीं योगी बैठक में शामिल हुए सभी विधायकों और सांसदों को पीएम मोदी सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का लक्ष्य देंगे। 

बताया जा रहा है कि योगी की कक्षा में मिशन 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं। वहीं जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। इस राजनीतिक पाठशाला में नेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा कि उन्हें जनता से किस तरह मिलना और बात करना है। इसके अलावा नेताओं को देश, विदेश आदि की राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक विरासतों के विषय में बताया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static