सरकार के ढाई साल पूरे: योगी का दावा-यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 02:52 PM (IST)

लखनऊ: सरकार के ढाई साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से अपनी सरकार कीअबतक की उपलब्धियों के बारे में बताया। योगी ने कहा  ‘बीते ढाई वर्ष में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ, दुर्दांत अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ कर भाग गये हैं। डकैती, बलात्कार, लूट, फिरौती और बलवा के मामलों में भारी कमी आई है। प्रदेश में 41 नये थाने खोले गए हैं। 

पहले किसान करता था खुदकुशी
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार से पहले किसान खुदकुशी करता था। तब हमारी सरकार ने किसान कर्ज माफी योजना की शुरुआत की जिसके तहत 86 लाख किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए गए। अब यूपी का किसान काफी खुश है।

प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर 
योगी ने संवाददाताओं से कहा ‘प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने की पहल की जा रही है। हम प्रदेश में एक नई मेडिकल यूनिवर्सिटी व दो एम्स बना रहे हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना आदि को लागू कर सुशासन की नींव रखी गई।

यूपी में सुशासन लाने में कामयाब रहे हम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘14 साल के वनवास के बाद 19 मार्च 2017 को राज्य में भाजपा की सरकार बनी। चुनौतियां कई थीं लेकिन हम मुश्किलों को मौकों में बदल कर यहां सुशासन लाने में कामयाब रहे। हमने ढाई साल में प्रदेश से पहचान के संकट को खत्म किया।’ 

शिक्षा की गुणवत्‍ता को बेहतर बनाया गया
मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षा की गुणवत्‍ता को बेहतर बनाने की पहल की जा रही है। ढाई वर्ष में बेसिक स्कूलों में 50 लाख नये बच्चे पहुंचे और सभी के लिए स्वेटर, यूनिफार्म, किताबें, खाने आदि का इंतजाम किया गया।

शहरों में 24 व गांवों में 18 घंटे बिजली
आदित्यनाथ ने कहा कि हमने शहरों में 24 घंटे, गांवों में 18 घंटे बिजली दी है जबकि इससे पहले कोई सरकार यह नहीं कर पाई। 

प्रदेश सरकार के 30 माह पूरे होने पर आज मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकास एवं सुशासन स्मारिका का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विमोचन किया।

सरकार की इन उपलब्धियों को गिनाया-
-यूपी में अपराध कम हुए हैं।
-पॉक्सो एक्ट तेजी से लागू करवाया जा रहा है।
-पुलिस व्यवस्था में सुधार हुआ है।
-पुलिस को आधुनिक तकनीकि से जोड़ रहे हैं।
-बदमाशों के खिलाफ मिशन इनकाउंटर आन किया।
-देशभर में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट यूपी से हुआ है।
-2 लाख लोगों को अब तक 18 करोड़ का लोन दिया।
-प्रदेश में 2 लाख करोड़ का निवेश किया।
-यूपी में पहले कर्ज के बोझ के नीचे किसान दबा था।
-विभिन्न विभागों की उपलब्धियों पर जारी किया बुक।
-गांव, गरीब, महिलाओं के उत्थान के लिए लिया प्रण। 
-ढाई साल का कार्यकाल अत्यंत महत्वपूर्ण।
-भाजपा सरकार से पहले किसान खुदकुशी करता था।
-शौचालय बनाने में उत्तर प्रदेश निकला सबसे आगे।
-परंपरागत उद्योग को बढ़ावा दिया गया।
-स्वच्छता में 23 वें स्थान पर उ.प्र.
-2 करोड़ 61 लाख शौचालय गांवों में बनवाया।
-10 लाख शौचालय का शहरी इलाकों में निर्माण।
-25 लाख से अधिक गरीबों को आवास दिया।
-सीएम आवास योजना के तहत लोगों को 56 हजार आवास दिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static