योगी ने की रामदेव से फोन पर बात, अब UP से शिफ्ट नहीं होगा 'पतंजलि फूड पार्क'

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 12:46 PM (IST)

ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा में पंतजलि फूड पार्क के रद्द हो जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा रामदेव से फोन पर बात की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फूड पार्क का प्रस्ताव लगभग पूरा हो चुका है। कुछ छोटी-मोटी अड़चनें हैं, जिन्हें जल्द ही निपटा लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री से बात होने के बाद बाबा रामदेव ने फूड पार्क को यूपी से बाहर न ले जाने की बात कही। सीएम योगी ने रामदेव से बात कर मामले को आगे बढ़ने से रोकते हुए अधिकारियों को कैबिनेट की अगली बैठक में ही इससे जुड़े प्रस्ताव को पेश करने का निर्देश भी दिया। 

बता दें कि, सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद कंपनी को यमुना एक्सप्रेस-वे पर 465 एकड़ जमीन फूड और हर्बल पार्क की स्थापना के लिए दी थी। इस बीच मंगलवार को बालकृष्ण ने यह कहकर हड़कंप मचा दिया कि प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण केंद्र सरकार ने मेगा प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static