योगी ने दी पूर्व CM हेमवती नंदन को श्रद्धांजलि, कहा- गरीबों और मजदूरों की आवाज थे बहुगुणा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:39 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सहित कई नेता उपस्थित रहें।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा गरीबों, वंचितों और मजदूरों की आवाज थे। वह एक विराट व्यक्तित्व के स्वामी रहे। बड़े व्यक्तित्व वाले बहुगुणा जी ने जमीन से अपने संबंधों को हमेशा बनाए रखा। उनकी याद में छात्रों, नौजवानों, मजदूरों के बीच कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। मैं उनकी स्मृतियों को शत-शत नमन करता हूं।

बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में उनके जन्मशताब्दी वर्ष पर 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डाक टिकट जारी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री व सांसद भी मौजूद रहेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static