कोरोना प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखेंगे योगी

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 12:08 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आई तेजी से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पश्चिम उत्तर प्रदेश के तीन जिलों का दो दिवसीय दौरा शुक्रवार दोपहर बाद शुरू होगा। योगी दोपहर बाद बरेली के लिये रवाना होंगे जहां वह कोरोना संक्रमण की स्थिति के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद वह गौतमबुद्धनगर के लिए रवाना हो जायेंगे जहां रात्रि विश्राम करने के बाद वह शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर 39 में कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। 400 बिस्तर वाला यह बनकर तैयार है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी दौरे के अंत में सहारनपुर जायेंगे। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कोविड -19 के कार्यो की समीक्षा करेगे। शनिवार दोपहर यह समीक्षा बैठक सकिर्ट हाउस में होगी जिसके बाद  योगी रवाना हो जायेंगे। गौरतलब है कि गुरूवार दोपहर तक राज्य में 43654 मरीजों का इलाज चल रहा था हालांकि 63402 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण की वजह से अब तक 1918 लोगों की मौत हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static