''तुम बिके हुए पत्रकार हो बेटा'' -  ''टोंटी चोर'' वाले सवाल पर भड़के अखिलेश

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 04:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में के अजयगढ़ की पन्ना विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के पत्रकार के एक सवाल अखिलेश यादव भड़क गए। दरअसल, प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से सवाल किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आप को टोंटी चोर कहते है, इस अखिलेश यादव ने शब्दों की मर्यादा को भूल गए और पत्र को बीजेपी का ऐजंट बता दिया। अखिलेश यादव ने कहा, 'तुम पत्रकार नहीं हो. तुम बीजेपी के एजेंट हो बेटा .. तुम्हारा नाम क्या है? इस पत्रकार की फोटो खींचो...'अखिलेश के सवाल पर पत्रकार ने कहा, 'मेरा नाम नूर काजी है.' अखिलेश ने इस पर कहा, 'मुस्लिम हो आप।  ऐसी भाषा होती है मुसलमानों की क्या? तुम तो बिके हुए हो.. तुम आगे से मत आना बेटा यहां.. पता नहीं तुम पत्रकार हो भी या नहीं.. जब मैंने सीएम आवास छोड़ा था तो बीजेपी ने इसे धुलवाया था। यह नहीं पता तूम्हे।

आपा को बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा सीट न मिलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस पर जुबानी हमला बोल रहे है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मंडल आयोग की सिफारिशें लागू नहीं कीं और जाति जनगणना का विरोध किया है। मध्य प्रदेश के छतरपुर के राजनगर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अब चुनावों को ध्यान में रखते हुए जाति जनगणना के बारे में बात कर रही हैं। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होंगे। अखिलेश ने कहा, ‘‘कांग्रेस, जिसने कभी सामाजिक न्याय की बात नहीं की, आज ऐसा कर रही है। मंडल आयोग की सिफारिशें किसने रोकीं? कांग्रेस ने। जाति जनगणना किसने रोकी? कांग्रेस ने।''

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सपा का मानना है कि सामाजिक न्याय तभी मिलेगा जब जाति जनगणना होगी और सभी को उनकी आबादी के अनुपात में अधिकार और सम्मान मिलेगा। तभी बाबासाहेब आंबेडकर का सपना पूरा होगा।'' मध्य प्रदेश पर कर्ज के बोझ के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि ‘डबल इंजन' सरकार के बावजूद राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कई वर्षों से सत्ता में रही भाजपा राज्य की अनिश्चित आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार है। सपा प्रमुख ने कहा कि हालांकि, गरीबों को सुविधाएं देने के लिए अगर कर्ज लेना पड़े तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर, यादव ने कहा कि नीतीश ने माफी मांग ली है और इसलिए अब इस पर चर्चा नहीं करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static