देश के सबसे कम उम्र के बच्चों ने तैयार किया महाकुंभ थीम सॉन्ग, DRM प्रयागराज ने किया सॉन्ग का विमोचन, केशव प्रसाद और मंत्री जयवीर सिंह ने दिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 03:53 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रज़ा): महाकुंभ 2025 का पहला स्नान पर्व 13 जनवरी को है ऐसे में एक बार फिर लाखों और करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ नगर पहुंचेंगे और संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाएंगे। सरकार ने महाकुंभ का प्रचार तेजी से किया है। इसी कड़ी में देश के सबसे कम उम्र के बच्चों ने महाकुंभ का ऐसा थीम सॉन्ग तैयार किया है जिसको सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि प्रयागराज के रहने वाले साईं बंधु जिनकी उम्र 13 और 7 साल है। दोनों बच्चों ने  "महाकुंभ चलो" थीम सॉन्ग को खुद कंपोज किया और गाया है जिसका वमोचन डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने किया। असित साईं की उम्र 13 वर्ष है जबकि आरव साईं 7 वर्ष के है। यह गीत प्रयागराज के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्त्व को दर्शाने के लिए समर्पित है। यह थीम सॉन्ग श्रद्धालुओं को प्रेरित करेगा कि वह महाकुंभ में आए और आखिर महाकुंभ में आने का क्या महत्व है इस गीत में बखूबी बताया गया है। हालांकि नन्हे बच्चों की आवाज से गीत आकर्षित कर रहा है गीत को सनते हुए मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भी दोनों बच्चों को आशीर्वाद दिया और बच्चों के बनाए हुए गीत को कई जगह प्रचारित होने की बात कही।
PunjabKesari
डीआरएम हिमांशु बडोनी ने थीम सॉन्ग का विमोचन करने के बाद कहा कि उनको विश्वास नहीं हो रहा है कि इतनी कम उम्र के बच्चे महाकुंभ के महत्व को समझ रहे हैं और इतना सुंदर गीत तैयार किए हैं। खास बातचीत में उन्होंने बताया कि इन दोनों बच्चों पर सरस्वती मां की कृपा है और उनको खुशी हुई की थीम सॉन्ग का विमोचन उनके द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह थीम सॉन्ग रेलवे के विभिन्न प्लेटफॉर्मों, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए व्यापक रूप से प्रचारित किया जाएगा।दोनों भाई पिछले कई वर्षों से देश के अलग-अलग मंच में अपनी प्रतिभा  जलवा दिखा चुके हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static