राजधानी में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या; पुलिस बोली- पुरानी रंजिश में किया कत्ल

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 11:39 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर बुधवार रात को सरेआम एक युवक को गोली मार दी। (UP Crime News) इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानिए पूरी घटना 
यह मामला लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र का है। यहां पर अंकित लोधी नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, बेहटा गांव में नारायणपुर हाईवे किनारे बनी पान की गुमटी पर मृतक अंकित के परिचितों का कुछ आपसी विवाद हो रहा था। मौके ओर पहुंचे अंकित से पहले कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ते ही मौके पर अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अंकित लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने पर बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।

अंकित के सिर में मारी गोली 
वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंची और  अंकित को KGMU के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अंकित के सिर में गोली मारी है। वह अपने माँ पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। मां-बाप का सहारा छिन जाने से वे सदमे में है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static