बच्चे को किया किडनैप, 90 हजार में बेचने का था प्लान....... 14 साल पुरानी रंजिश में 3 साल के मासूम की बलि की थी तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 02:43 PM (IST)

बांदा : उत्तर प्रदेश के के बांदा जिले से एक 3 साल के मासूम के अपहरण का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले को सुलझाने में पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। एसपी के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमों ने मिलकर बच्चे को सकुशल बरामद किया है। पीड़ित के पड़ोसी ने ही पुरानी रंजिश के चलते बदले की भावना में बच्चे का अपहरण किया था। आरोपी बच्चे को 90 हजार रुपये में बेचने की तैयारी में था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। 

बदला लेने के लिए किया बच्चे का अपहरण 
पूरा मामला मर्का थाना क्षेत्र के कुम्हेणा गांव का है। यहां के निवासी जगजीवन ने 17 फरवरी को पुलिस को बताया कि उसका 3 साल का बच्चा अचानक घर से गायब हो गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की। सर्विलांस और जांच टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तो मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी रामधनी ने बताया कि 14 साल पहले उसकी बेटी को भगाने में पड़ोसी का हाथ था। इसी रंजिश में उसने कानपुर निवासी अरविंद के हाथ बच्चे को बेचने की योजना बनाई थी। अरविंद की ससुराल मर्का में है। आरोपी रामधनी ने बताया कि उसने सोचा बच्चे को बेच दूंगा तो पैसे भी मिल जायेंगे और पुरानी रंजिश का बदला भी ले लेगा। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं कानपुर का अरविंद अभी फरार है। 

पुलिस ने परिजनों को सौंपा बच्चा  
पुलिस ने रामधनी, उसके बेटे और सहयोगी को समय रहते गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इन सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static