OMG! जिसने डसा, उसी जहरीले सांप को डिब्बे में लेकर इलाज कराने पहुंचा युवक... अस्पताल में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 06:14 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा के जिला अस्पताल में मंगलवार को सर्पदंश से पीड़ित एक व्यक्ति अस्पताल में इलाज कराने के लिये उसी जहरीले सांप को लेकर पहुंच गया था, जिसने उसे डसा था। इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गयी।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर पी मिश्रा ने बताया कि श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में कैमाहा गांव के निवासी 42 वर्षीय किसान द्दगपाल को खेत में काम करते समय एक जहरीले सर्प ने डस लिया। द्दगपाल ने तत्काल फुर्ती से उस सांप को पकड़ कर प्लास्टिक के एक जार में बंद कर लिया। इसके बाद सर्पदंश का इलाज कराने के लिये द्दगपाल जार में बंद सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया।
डॉ मिश्रा ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे द्दगपाल ने सांप वाला जार जब चिकित्सक की मेज पर रख कर अपनी समस्या बताई तो वहां मौजूद मरीज एवं स्वास्थ्यकर्मी डर कर भागने लगे। इस बीच इमरजेंसी वाडर् में तैनात चिकित्सक ने अपना दायित्व निभाते हुए पीड़ित द्दगपाल को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करायी। अस्पताल पहुंचने के दौरान सांप का जहर शरीर में फैलने के कारण द्दगपाल की हालत बिगड़ने लगी। इस पर उसे चिकित्सकों ने तत्काल झांसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
इस दौरान जिला अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर वन विभाग कर्मियों के दल ने मौके पर पहुंच सांप को अपने कब्जे में लिया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

मनमुटाव में पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला, केस दर्ज

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार