फर्जी शिक्षक अधिकारी बन धौंस जमा रहा युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 02:47 PM (IST)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जमानिया क्षेत्र के एक स्कूल में फर्जी अधिकारी बन धौंस जमा कर रुपया वसूलने गये एक युवक को भारी पड़ गया। जहां सूचना मिलने के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने फर्जी बने शिक्षक अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि मुहम्मदपुर गांव के जनकपुर स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में  एक युवक शिक्षा विभाग का अधिकारी बन कर गया। जहां वह स्कूल के रजिस्टर की जांच पड़ताल करने की बात कही। युवक की बात पर प्रबन्धक आकाश यादव को संदेह हुआ और तुरंत उन्होंने शिक्षा विभाग गाजीपुर से उस युवक के बारे में सत्यता मालूम किया। जिसमें पता चला कि वह शिक्षा विभाग का फर्जी अधिकारी बन कर आया हुआ है। जिस पर प्रबंधक आकाश यादव ने उसे पकड़ कर तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
वहीं इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सीपी शुक्ला ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त राहुल राम पुत्र घूरा राम निवासी बड़ौरा थाना सुहवल गाजीपुर का निवासी है, जो स्कूल में फर्जी अधिकारी बनकर पहुंचा था। जिसके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static