मेरठ में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाला युवक गिरफ्तार, दो मृत मोर सहित कारतूस व बंदूक बरामद
punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 12:43 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले की किठौर थाना पुलिस (Police) ने कथित तौर पर जंगल (Forest) में राष्ट्रीय पक्षी (National Bird) मोर (Peacock) का शिकार कर वापस लौट रहे युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से दो मृत मोर और एक बंदूक तथा कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
किठौर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनय कुमार ने बताया कि कस्बा शाहजहांपुर के जंगल में एक युवक पर शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो मृत मोर सहित 19 कारतूस और चार खोखे व एक बंदूक मिली।
एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिकारी की पहचान इनायत के तौर पर की गयी है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं तथा भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।