सैलरी न मिलने पर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी पीड़ा

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 02:10 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में अस्पताल में काम करने वाले एक युवक ने सैलरी न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवक के शव के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
PunjabKesari
मामला चिनहट थाना क्षेत्र का है। आत्महत्या करने वाले युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि अस्पताल के मालिक पिछले 2 महीनों से उसे सैलरी नहीं दे रहे थे, जिसको लेकर वह काफी परेशान था। जब वह अस्पताल प्रशासन से सैलरी मांगने जाता था तो उसे धमकाया जाता था।

मृतक अंकुर सिंह ने लिखा है कि अस्पताल प्रशासन को सिर्फ पैसों से मतलब है। वह मेरा ही नहीं बल्कि तमाम अन्य कर्मचारियों को भी पैसे नहीं दे रहा है। सुसाइड नोट में मृतक ने अस्पताल के मालिक विनय सिंह व निहारिका सिंह का नाम लिया। अंकुर ने अस्पताल प्रबंधन पर मरे लोगों का इलाज करने का भी आरोप अपने सुसाइड नोट में लगाया है। उसने लिखा है कि जब उसे पैसों की सख्त जरूरत थी तब भी अस्पताल प्रबंधन उसकी सैलरी नहीं दे रहा था।

चिनहट एसएचओ सचिन ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static