झांसी: सुकमा- डुकमा बांध में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 07:00 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र स्थित सुकमा-डुकमा बांध में नहाने गए एक युवक की शनिवार को डूबने से मौत हो गयी। वहीं मौत के खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि बांध में डूबने से प्रेम नगर थानाक्षेत्र निवासी शिवम (22) की मौत हो गयी है। गोताखोरों की मदद से शव को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  बारिश के मौसम में अकसर लोग बांध पर मौसम का लुत्फ लेने आते हैं ऐसे ही कुछ युवक आज यहां आये और नहाने के लिए बांध में उतर गये इसी दौरान शिवम गहरे पानी में चला गया और डूब गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static