गोरखपुर NEET छात्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी जुबैर कुरैशी एनकाउंटर में ढेर, रामपुर में STF ने मार गिराया
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 01:29 AM (IST)

रामपुर/गोरखपुर: गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी और कुख्यात पशु तस्कर जुबैर कुरैशी को यूपी STF ने रामपुर जिले में एक एनकाउंटर में मार गिराया। आरोपी पर ₹1 लाख का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज थे।
मुठभेड़ की पूरी घटना
रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में चाकू चौक के पास जब STF ने जुबैर को घेर लिया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में रामपुर पुलिस के दारोगा राहुल जादौन और सिपाही संदीप कुमार भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जुबैर पर दर्ज थे 18 केस
जुबैर कुरैशी उर्फ कालिया, रामपुर जिले के घेर मर्दान खां क्षेत्र का निवासी था। उस पर रामपुर और गोरखपुर में कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से अधिकतर पशु तस्करी से जुड़े हैं। गोरखपुर के दीपक हत्याकांड में वह मुख्य आरोपी था।
क्या था पूरा मामला?
गौरतलब है कि 19 वर्षीय NEET छात्र दीपक गुप्ता की कुछ दिन पहले गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। दीपक ने सुबह के समय अपनी दुकान पर चोरी करते देख दो वाहनों में आए पशु तस्करों का पीछा किया। भागते समय तस्करों ने उसे अगवा कर बेरहमी से मार डाला और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। एक वाहन को जला दिया गया, जबकि एक पशु तस्कर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
अब तक की कार्रवाई
- 4 पशु तस्कर गिरफ्तार
- 1 की इलाज के दौरान मौत
- मुख्य आरोपी जुबैर STF एनकाउंटर में मारा गया