उत्तराखंड के 2 दिवसीय दौरे पर अखिलेश, सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 12:17 PM (IST)

लखनऊः राजनीति का केंद्र उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सपा भी अपना पक्ष मजबूत करने के लिए जिलास्तर पर अपनी पैंठ बना रही है। लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वह 31 अगस्त को हो रहे सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

जानिए मिंट टू मिंट कार्यक्रम 
अखिलेश बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 2 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम रुद्रपुर में करेंगे। शुक्रवार 31 अगस्त को बैठक को संबोधित करने के बाद वह लखनऊ लौट आएंगे।

सपा कर रही अपना जनाधार मजबूत
सपा अपनी खोई हुई ताकत फिर से हासिल करने के लिए अपना जनाधार मजबूत बनाना शुरु कर दिया है। हर जगह साइकिल यात्रा निकाली जा रही है ताकि हर जगह सबके साथ व्यक्तिगत संपर्क बनाया जा सके।

31 अगस्त को अखिलेश का भाषण होगा प्रमुख- चौधरी
इस बारे में उत्तराखंड प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रूद्रपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 31 अगस्त को होने वाली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाषण प्रमुख होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static