सपा कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव की खास अपील, कहा- जब तक EVM सील न हो जाए, चौकन्ना रहें...

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 04:43 PM (IST)

मैनपुरी: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है। यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीटें शामिल है। यूपी की 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है और इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर सपा कार्यकर्ताओं से खास अपील की है।

अखिलेश ने एक्स पर लिखा-"सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहे और वोटिंग ख़त्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहे। सब मिलकर डटे रहें। किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजे। ‘बूथ रक्षक’ और ‘संविधान के सिपाही’ के रूप में अपने वोट की रक्षा के लिए जी-जान लगा दें।

यूपी में तीन बजे तक 46.48 फीसदी मतदान:-
आगरा में 43.67 फीसदी मतदान
एटा में 48.93 प्रतिशत वोटिंग
आंवला में 46.75 फीसदी मतदान
फतेहपुर सीकरी में 46.18 प्रतिशत वोटिंग
फिरोजाबाद में 47.80 फीसदी मतदान
बदायूं में 45.44 फीसदी मतदान
बरेली में 45.96 प्रतिशत वोटिंग
मैनपुरी में 46.80 फीसदी मतदान
संभल में 52.24 प्रतिशत मतदान
हाथरस में 44.63 फीसदी वोटिंग
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static