अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- हम तो बदनाम थे, लेकिन...

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 10:17 AM (IST)

लखनऊ: कानून और न्याय व्यवस्था के मसले पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा है कि  हम तो बदनाम थे, लेकिन यह सरकार क्यों उन अच्छे कामों को जारी नहीं रख पा रही है, जो हमने शुरू किए थे।

मसलन डायल 100 मिलाने पर तुरंत मौके पर पुलिस का पहुंचना या हाईवे पर पुलिस की तैनाती करना। सहारनपुर हिंसा पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में वोट जुटाने के लिए कब्रिस्तान और श्मशान, दीपावाली और रमज़ान तक को बांट दिया।

शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से आयोजित की गई लंच पार्टी में सहारनपुर में हुई हिंसा और राज्य में बीते समय में हुई डकैती, हत्याएं और बलात्कार के सवाल पर अखिलेश ने ये बातें कहीं। घटनास्थल पर उनके और पार्टी नेताओं के दौरे से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर वह बोले, सवाल यह नहीं है कि कौन वहां गया, सवाल यह होना चाहिए कि ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static