बदमाशों ने व्यक्ति को मरा समझकर रास्ते में फेंका, जांच शुरू

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 12:37 PM (IST)

मऊः उतर-प्रदेश के मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पास उस समय अफरा-तरफी का माहौल बन गया, जब कार सवार बदमाश एक व्यक्ति को मरा हुआ समझकर सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। वहीं मौजूदा लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने लाश की शिनाख्त शुरु की तो घायल की जेब से आधार कार्ड निकला। जिससे उसकी पहचान कमल सिहं पुत्र हरदेव सिहं दिल्ली के रुप में हुई। वहीं स्थानीय निवासी लल्न प्रसाद यादव ने बताया कि कुछ लोग लाश को फेंक कर भाग गए। लाश को देखकर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

वहीं पुलिस को जांच के दौरान घायल मेें कुछ हरकत दिखाई दी तो पुलिस ने उसे जिन्दा समझकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। बता दें कि जिले में जहरखुरानी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन के हाथ जहरखुरानों की पकड़ से काफी दूर हैं।​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static