बेटी की शादी में बहाए करोड़ों, फिर सामने आया दूल्हे का ऐसा राज कि परिवार को लगा झटका... दुल्हन हुई बेसुध तो मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:16 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के सोरखा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक युवती के साथ शादी के कुछ ही दिन बाद बड़ा धोखा सामने आया। युवती काजल की शादी फरवरी 2025 में पर्थला खंजरपुर गांव के कमल नामक युवक से हुई थी। परिजनों ने शादी में 2 करोड़ रुपए खर्च किए थे। लेकिन शादी के बाद जब काजल ससुराल पहुंची, तो उसे पता चला कि कमल पहले से शादीशुदा है।
दहेज में फ्लैट और कार की मांग, विरोध पर जानलेवा हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, काजल द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। फ्लैट और फॉर्च्यूनर कार की मांग की गई। आरोप है कि जब काजल ने इन मांगों को मानने से इनकार किया, तो 4 मई को उसके साथ मारपीट की गई और फांसी के फंदे से उसे जान से मारने की कोशिश की गई। पीड़िता के अनुसार, जब उसके परिजन मौके पर पहुंचे, तो ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। बाद में काजल ने अपने स्वजन के साथ थाना सेक्टर 113 पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पति समेत 9 लोगों पर केस दर्ज, जांच जारी
थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति कमल समेत 9 लोगों संजय, महेंद्री, कुलदीप, कपिल, लोकेश, पिंटू, टीटू व प्रह्लाद के खिलाफ हत्या के प्रयास, दहेज उत्पीड़न, क्रूरता और धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।